बच्चों के अधिकार व संरक्षण व लैंगिक अपराध साक्षरता शिविर
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश के अनुक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ के तत्वाधान में स्थान किंग इडेन स्कूल गाजीपुर तहसील मुरादाबाद गोहना मऊ के प्रांगण में दिनांक 24-02-2019 को दोपहर समय 12ः30 बजे से विषय बच्चों के अधिकार व संरक्षण व लैंगिक अपराध अधिनियम 2012 एवं वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार व संरक्षण के संबंध में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रशासनिक अधिकारीगण तथा विद्वान अधिवक्ताओं द्वारा विधिक जानकारी प्रदान की जायेगी।