Top Story

रायसेन और विदिशा जिले के किसानों को ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री हर्ष यादव ने प्रभार के रायसेन और विदिशा जिलों की तीन तहसील में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अन्तर्गत किसानों को ऋण माफी और सम्मान प्रमाण-पत्र प्रदान किये।


मंत्री श्री यादव एवं अन्य जन-प्रतिनिधियों ने 27, 28 फरवरी को रायसेन जिले की गौहरगंज तहसील के 613 किसानों को एक करोड़ 17 लाख 14 हजार रूपये के ऋण माफी प्रमाण-पत्र और सम्मान-पत्र दिये।


श्री यादव ने विदिशा जिले की शमशाबाद तहसील के 7 हजार 115 किसानों को 37 करोड़ 20 लाख तथा सिरोंज तहसील के 10 हजार 631 किसानों को 36 करोड़ 13 लाख रूपये के फसल ऋण माफी प्रमाण-पत्र प्रदान किये।


 Date 28 feb