Top Story

आगर-मालवा के प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने की कुण्‍डालिया डेम के कार्यों की समीक्षा

नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री तथा आगर-मालवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने आगर-मालवा में कुण्‍डालिया वृहद सिंचाई परियोजना के कार्यों की समीक्षा की। श्री सिंह ने भू-अर्जन, रजिस्ट्री और पुनर्वास आदि के कार्यों में जल्द कार्यवाही के निर्देश दिये।


बैठक में बताया गया कि प्रभावित क्षेत्र में शिविर लगाकर किसानों की समस्याओं का निराकरण किया गया है। छूटे हुए मकानों के प्रकरणों एवं आवेदनों में पुन: सर्वे किया गया है। बैठक में विधायक श्री विक्रम सिंह राणा सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।