महिला सुरक्षा यात्रा
स्वाति मालीवाल जय हिन्द के नेतृत्व में आज 24 फ़रवरी 2019 से महिला सुरक्षा यात्रा राजघाट से शुरू हो चुकी है, यह पदयात्रा 8 मार्च तक चलेगी। हज़ारों लोग आज अपने घरों से निकलकर इस जंग में साथ देने आए हैं। Mahila Suraksha Yatra
स्वाति जय हिन्द और DCW की हमारी टीम के साथ दिल्ली के हज़ारों लोग महिलाओं की सुरक्षा के लिए 12 दिन का मार्च शुरूकिया हैं। 12 दिन के मार्च में महिलाओं के मुद्दों पर जनता से चर्चा होगी, व्यवस्थाओं का निरीक्षण होगा और On The Spot Action लिया जाएगा। उन्होंने सभी से अपील की है की वे इस यात्रा का हिस्सा बने और इसे सफल बनायें।







स्वाति जय हिन्द और DCW की हमारी टीम के साथ दिल्ली के हज़ारों लोग महिलाओं की सुरक्षा के लिए 12 दिन का मार्च शुरूकिया हैं। 12 दिन के मार्च में महिलाओं के मुद्दों पर जनता से चर्चा होगी, व्यवस्थाओं का निरीक्षण होगा और On The Spot Action लिया जाएगा। उन्होंने सभी से अपील की है की वे इस यात्रा का हिस्सा बने और इसे सफल बनायें।