Top Story

जय किसान ऋण माफी योजना क्या है स्थिति

अब तक 10 लाख 31 हजार किसानों के फाइनल क्लेम स्वीकृत


जय किसान ऋण माफी योजना में किसानों के 10 लाख 31 हजार फाइनल क्लेम को कलेक्टर्स द्वारा स्वीकृत किया गया है। पिछले 18 घंटे में 2 लाख 56 हजार फाइनल क्लेम स्वीकृत किये गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 फरवरी तक फाइनल स्वीकृति के क्लेम की संख्या 25 लाख से ज्यादा हो जायेगी। Jai Kishan Karz Mafi Yojna



15 राष्ट्रीयकृत बैंक वन टाइम सेटलमेन्ट पर सहमत


जय किसान फसल ऋण माफी योजना में पात्र पाये गये राष्ट्रीयकृत बैंकों के ऋणी किसानों के फसल ऋण माफी के लिये प्रदेश में कार्यशील 15 राष्ट्रीयकृत बैंकों ने अपने बोर्ड के अनुमोदन के बाद वन टाइम सेटलमेन्ट के लिये सहमति दी है।


एक मुश्त समझौता योजना के लिये सहमति देने वाले 15 राष्ट्रीयकृत बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, आईडीबीआई, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया, इण्डियन बैंक, मध्यांचल सेन्ट्रल बैंक (आरआरबी), सेन्ट्रल एमपी ग्रामीण बैंक, नर्मदा-झाबुआ सेन्ट्रल बैंक (एनजेजीबी), ओरिएन्टल बैंक ऑफ कामर्स, बैंक ऑफ इण्डिया, बैंक ऑफ बड़ौदा तथा इलाहाबाद बैंक है।



दतिया में किसानों को सौंपे ऋण माफी प्रमाण-पत्र और सम्मान-पत्र


सहकारिता, सामान्य प्रशासन, संसदीय कार्य और दतिया जिला प्रभारी मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने दतिया में जय किसान ऋण माफी योजना में किसानों को प्रमाण-पत्र और सम्मान-पत्र प्रदान किये। जिले में योजना के 72 हजार 571 प्रपत्र भरे गये हैं। मंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने उन किसानों को भी लाभांवित करने का निर्णय लिया है, जिन्होंने सम्पूर्ण ऋण चुका दिया है। मंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा स्वभिमान योजना की शुरूआत की गई है, जिससे शहरी क्षेत्र के युवाओं को स्व-रोजगार प्रशिक्षण और 4000 रूपये तक स्टायफण्ड की राशि दी जाएगी।