बसंत पंचमी के पर्व पर मध्यप्रदेश के मंत्रियों ने किया पूजन
जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने सरस्वती पूजन किया
जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने बसंत पंचमी के पर्व पर नव-आवंटित निवास बी-4, चार इमली में विधि-विधान से सपत्नीक सरस्वती पूजन किया। इस अवसर पर पारिवारिक सदस्य और जन-प्रतिनिधि श्री ईश्वर सिंह चौहान और पार्षद श्री योगेन्द्र सिंह चौहान 'गुड्डू' भी उपस्थित थे। Basant Panchami
मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने वर-वधुओं को दिया आशीर्वाद
लोक निर्माण मंत्री श्री सज्ज्न सिंह वर्मा आज बसंत पंचमी के अवसर पर देवास में मांझी समाज और यादव समाज के सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए। श्री वर्मा ने वर-वधुओं को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखी जीवन की कामना की। उन्होंने समारोह में बताया कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने सामूहिक विवाह में वर-वधुओं को दी जाने वाली राशि 28 हजार रूपए से बढ़ाकर 51 हजार रूपए कर दी है। सामूहिक विवाह समारोह में बड़ी संख्या में जन-प्रतिनिधि भी मौजूद थे।