Top Story

छिंदवाड़ा से प्रदेश के अन्य जिलों के लिये वाल्वो बस शीघ्र

प्रदेश में नये मार्गों पर वाल्वो बसों का संचालन प्रारंभ किया जायेगा। परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि वर्तमान में इंदौर, भोपाल, सागर, जबलपुर, पचमढ़ी आदि स्थानों के मध्य वाल्वो/ए.सी. बसों का संचालन किया जा रहा है। शीघ्र ही छिंदवाड़ा से प्रदेश के अन्य जिलों के लिये वाल्वो बसों का संचालन प्रारंभ किया जाएगा। Volvo Buses Chindwara


परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश के संभागीय मुख्यालयों से जिला मुख्यालयों तक वाल्वो बसों का संचालन शुरू करने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार जिला मुख्यालय से विकासखण्ड स्तर तक भी वाल्वो बसें चलाई जायेंगी। परिवहन मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को कार्य-योजना बनाने के निर्देश दिये हैं।