Top Story

भारतीय वायुसेना की बड़ी कार्रवाई - POK में कई आतंकी ठिकाने तबाह।

भारतीय सेना ने आज हर भारतीय को गर्व करने का मौका दिया है। बीती रात जब सब सो रहे थे तभी भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा पार करके POK के पास #बालाकोट पर 1000 बेम बरसा दिए। IAF attack PoK

हाल ही में पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार सुबह भारतीय वायुसेना के 12 मिराज विमानों ने आतंकी ठिकानों पर जबर्दस्त बमबारी की। अचानक हुए इस हमले के बाद दिल्ली से लेकर इस्लामाबाद तक हलचल तेज है, और अब पूरी दुनिया की नज़र फिर से भारत और पाकिस्तान पर है।

भारतीय वायुसेना के अनुसार भारतीय वायुसेना के विमानों ने नियंत्रण रेखा पार करके कई ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। वायुसेना के अधिकारियों ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह अंबाला से कई मिराज विमान उड़े और बिना अंतरराष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन किए, निश्चित लक्ष्यों पर बम बरसाए।


इस खबर के बाद राहुल गाँधी, अरविन्द केजरीवाल ने भी ट्वीट किया