Top Story

मॉडल स्कूलों में प्रवेश के लिये चयन परीक्षा 10 मार्च को

प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का वातावरण विकसित करने के लिये जिला और विकासखंड स्तर पर मॉडल स्कूल संचालित किये जा रहे हैं। इन स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में प्रवेश के लिये 10 मार्च को पूर्वान्ह 9.45 से अपरान्ह12.15 बजे तक प्रदेश के 395 परीक्षा केन्द्रों पर चयन परीक्षा की जाएगी। परीक्षा केन्द्रों पर विद्यार्थी को एक फोटोयुक्त पहचान-पत्र, प्रवेश-पत्र और दो काले बॉल पेन लेकर सुबह 9 बजे उपस्थित होना होगा। Model School entrance 2019


प्रवेश परीक्षा में लगभग एक लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइटwww.mpsos.nic.inतथा मोबाइल एप mpsos से प्राप्त की जा सकती है।


चयन परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थी वेबसाइट से आवेदन-पत्र, अंकित रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं जन्म-तिथि के आधार पर प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। विद्यार्थियों एंव पालकों की सुविधा के लिये उनके घर के नजदीकी विद्यालय को परीक्षा केन्द्र के रूप में चिन्हित किया गया है।