निर्वाचन 2019 की अधिसूचना जारी - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में प्रेस कान्फ्रेस
लोक सभा सामान्य निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न संपन्न कराने में मीडिया से सहयोग की अपेक्षा - जिला निर्वाचन अधिकारी
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 की अधिसूचना जारी होने के पश्चात आज उमरिया जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमर पाल सिंह की अध्यक्षता में प्रेस कान्फ्रेस आयोजित की गई। Umariya Samachar Collector Press Conference
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में विधानसभा आम निर्वाचन स्वतंत्र निष्पक्ष एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। अधिसूचना जारी होते ही फ्लाइंग स्क्वाड टीम तथा एस एस टी टीम अपने कार्य में जुट गई है। सार्वजनिक संपत्तियों तथा बिना अनुमति के निजी संपत्तियों में उपयोग की जा रही प्रचार सामग्री को संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
आपने बताया कि जिले में दो विधानसभा क्षेत्र 89 बांधवगढ़ तथा 90 मानपुर है। जिसमे मतदाताओं की संख्या 4 लाख 41 हजार 598 है। इन मतदाताओं के मताधिकार हेतु 583 मतदान केंद्र बनाये गये है। जिले का जेण्डर रेसियो 943 प्रति हजार तथा इपिक रेसियो 57.93 प्रतिशत है। जिले अंतर्गत मतदाताओं के सुविधाओं हेतु जिला स्तरीय कॉन्टेट सेंटर 1950 स्थापित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया से अपेक्षा है कि वे राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों को जन जन तक पहुचाएं तथा लोगों को नैतिक मतदान हेतु प्रेरित करे। बैठक में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, ंसंयुक्त कलेक्टर एल के पाण्डेय, सुशील मिश्रा, राजेश शर्मा, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री हरिशंकर झारिया, अब्दुल कैश अंसारी, दिलीप श्रीवास, गणेश सोनी सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।