Top Story

वी फॉर विक्टर - ५ अप्रैल को रिलीज़

बॉक्सिंग और आतंकवाद की पृष्ठभूमि पर बनी हिंदी फीचर फिल्म,'वी फॉर विक्टर५ अप्रैल २०१९ को पीवीआर द्वारा रिलीज़ होगी। आजकल किस तरह आतंकवाद ने सभी खेलों में अपना घर बना कर रक्खा हैउसीको उजागर करती यह फिल्म है।इस फिल्म के मुख्य नायक सुदीप पांडे हैजोकि भोजपुरी में बतौर हीरो ४० से ज्यादा सुपरहिट भोजपुरी फिल्मे दे चुके है। बतौर हीरो यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है।इस फिल्म के निर्देशक एस.कुमार है और इसके संगीतकार संजीव-दर्शन है। इसकी बुकिंग बुक माय शो डॉटकॉम में अभी से शुरू हो गया है।  V for Victor Hindi Movie


इस फिल्म के बारे में सुदीप पांडे कहते हैं,"इसमें मैं विक्टर नामक कैरेक्टर कर रहा हूँ। जोकि आम इंसान है और वह किस तरह बॉक्सर बनता है?और वह कैसे देश के हित में काम करता है?यह दिखाया है। एक देशभक्ति फिल्म है जो निश्चित रूप से युवा पीढ़ी को देश के लिए कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित करेगी। इसमें भारत और पाकिस्तान का बॉक्सिंग का मैच होता है,जोकि बहुत ही रोमांचक मैच दिखाया है। विक्टरमातृभूमि भारत के लिए अपने जीवन का बलिदान करता है।आज सोशल मिडिया के जरिये हमारे देश के पढ़े लिखे युवक क्यों और किस तरह गुमराह हो रहे है और किस तरह आजकल खेल में किस तरह अपना घर बना रक्खा हैवह दिखाया है। यह एक अलग तरह की फिल्म है।"


फिल्म,'वी फॉर विक्टरकी ९० प्रतिशत शूटिंग मलेशिया में हुई है और बाकी भारत में हुई है। इस फिल्म में सुदीप पांडे के अलावा रूबी परिहारबंगाली अभिनेत्री पामेलासंघ मित्रा, सुरेश चौहानकेनासिर अब्दुल्लाउषा बच्चानीराशूल टंडनजसविंदर गार्डनरश्रीकांत प्रत्युषदेवी शंकर शुक्लासंजय स्वराज इत्यादि मुख्य कलाकार है।