Top Story

  

भोपाल में एक और खुली जेल का आरम्भ

गृह एवं जेल मंत्री श्री बाला बच्चन ने भोपाल की केन्द्रीय जेल में प्रदेश की छठवीं खुली जेल का शुभारंभ किया। उन्होंने बंदियों एवं उनके परिजनों से भी मुलाकात की। सहकारिता एवं सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह तथा सांसद श्री आलोक संजर भी उपस्थित थे। Open-jail-mp-bala-bacchan


मंत्री श्री बच्चन ने कहा कि खुली जेल में अच्छे रिकार्ड वाले बंदी जीविका उपार्जन के साथ अपने परिवार के साथ रहकर रिहाई के पहले समाज के साथ सामंजस्य स्थापित कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि बंदियों को सुधारात्मक दृष्टिकोण से सुविधाएँ दी जाएंगी। श्री बच्चन ने बताया कि होशंगाबाद, सतना, इंदौर, सागर एवं जबलपुर में खुली जेल का प्रयोग सफल रहा है।