Top Story

तराना, माकडोन और महिदपुर के किसानों को मिले ऋण माफी प्रमाण-पत्र

मंत्री श्री वर्मा ने किसानों को दिये 55 करोड़ के फसल ऋण माफी प्रमाण-पत्र


लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने शुक्रवार को उज्जैन जिले की तराना, माकडोन और महिदपुर तहसील में 21 हजार किसानों को 55 करोड़ रुपये से अधिक के फसल ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित किये। श्री वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को ऋण मुक्त करने का वचन पूरा किया है। श्री वर्मा ने माकडोन के किसान श्री शिवनारायण पाटीदार को कॉलेज के लिये 10 बीघा जमीन दान देने पर सम्मानित किया। Jai Kisan Loan Waver Certificate Distribution


मंत्री श्री वर्मा ने तराना एवं माकडोन के 8 हजार 172 किसानों को 21 करोड़ 46 लाख रुपये राशि के ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित किये। महिदपुर तहसील में 13 हजार 177 किसानों को 34 करोड़ 13 लाख रुपये के ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में विधायक श्री महेश परमार और श्री रामलाल मालवीय भी मौजूद थे।