विपणन सहकारी संस्थाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए कार्यशाला होगी
राज्य की विपणन सहकारी संस्थाओं के आर्थिक सशक्तिकरण एवं व्यवसायिक उन्नयन के लिये 5 मार्च को कन्वेंशन सेन्टर मिन्टो हॉल में राज्य स्तरीय कार्यशाला होगी। सामान्य प्रशासन, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. गोविंद सिंह मुख्य अतिथि होंगे। कार्यशाला में किसान समृद्धि कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा। साथ ही, कृषि विपणन और व्यापार को संस्थागत रूप से बढ़ावा देने के लिये 'कृषि व्यापार' मोबाइल एप की रूपरेखा प्रस्तुत की जायेगी। विपणन सहकारी समितियों को खाद व्यवसाय से व्यवस्थित रूप से जोड़ने के लिये 'कृषि समृद्धि केन्द्र' के नाम से ब्रांड वैल्यू रिटेल चैन के संबंध में प्रस्तुतीकरण भी होगा। workshop Marketing cooperative organization
date - 28 feb
date - 28 feb