Top Story

निर्वाचन कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक कर्मचारी निलंबित

छिंदवाड़ा का यह मामला अपने कार्य के प्रति लापरवही और अभद्र व्यवहार का है, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीनिवास शर्मा द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत गत दिवस राजमाता सिंधिया शासकीय कन्या महाविद्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदान अधिकारी क्रमांक-2 के लिये शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिन्दवाड़ा की वरिष्ठ अध्यापक श्रीमती मनीषा शर्मा नियुक्त की गई थी। आरोप है की वे प्रशिक्षण कार्यक्रम में विलंब से पहुंची एवं वरिष्ठ अधिकारियों से अभ्रद्र व्यवहार किया पर उनका यह कृत्य निर्वाचन कार्य के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता की श्रेणी में आने पर श्रीमती शर्मा को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-134 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधी में श्रीमती शर्मा का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय छिन्दवाड़ा रहेगा एवं उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। officer suspended chhindwara