सीमावर्ती नाकों पर वाहनों की जांच कराने के निर्देश की अपील
लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र छिंदवाड़ा के कलेक्टर पूरी सावधानी बरत रहे हैं, इसलिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने होशंगाबाद, सिवनी, बैतूल और नरसिंहपुर के जिला दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों से अनुरोध किया है कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान अपने जिले के सीमावर्ती नाकों पर वाहनों की जांच कराने के निर्देश प्रसारित करें जिससे छिन्दवाड़ा जिले के सीमावर्ती जिलों से राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ ही अन्य असामाजिक तत्वों को जिले में प्रवेश करने तथा अवैध अस्त्र-शस्त्र और शराब निकासी पर रोक लग सके। इसी प्रकार यदि सघन जांच के दौरान असामाजिक तत्वों के प्रवेश, अवैध शराब, अस्त्र-शस्त्र या विस्फोटक पदार्थ छिन्दवाड़ा जिले के भीतर प्रवेश करने वाले वाहनों में पाया जाये तो अपने स्तर से उचित कार्यवाही कर इसकी सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा को प्रेषित करें। Chhindwara
यह कार्यवाही इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि छिंदवाड़ा मुख्यमन्त्री कमलनाथ का गढ़ है, इसलिए यहाँ पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की गुंजाईश नहीं छोड़ी जा सकती।
यह कार्यवाही इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि छिंदवाड़ा मुख्यमन्त्री कमलनाथ का गढ़ है, इसलिए यहाँ पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की गुंजाईश नहीं छोड़ी जा सकती।