Top Story

वाहनों की व्यवस्था के संबंध में बस ऑपरेटर्स की बैठक संपन्न

लोकसभा निर्वाचन एवं विधानसभा उप निर्वाचन में वाहनों की व्यवस्था के संबंध में आज नोडल अधिकारी परिवहन एवं राजस्व अनुविभागीय अधिकारी श्री अतुल सिंह की अध्यक्षता में एस.डी.एम.कार्यालय में सभी बस ऑपरेटर्स की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान सभी बस ऑपरेटर्स ने निर्वाचन के दौरान समय पर बस उपलब्ध कराने की प्रतिबध्दता जाहिर की। साथ ही 26 अप्रैल को जहां से वाहन का अधिग्रहण किया गया है, वहीं वाहन उपलब्ध कराने के लिये कहा गया। वाहन 26 से 29 अप्रैल तक अधिग्रहित किया जायेगा।

बैठक में यह भी कहा गया कि वाहन चालक/परिचालक से डाक मतपत्र व निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र अवश्य ही भराया जाये ताकि वे अपने मताधिकार से वंचित न हो पाये। इस दौरान पिछले वाहन किराये के भुगतान के संबंध में भी चर्चा करते हुये कहा गया कि भुगतान प्रक्रिया जारी है, इसका कोई मुद्दा नहीं है। बैठक में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सुनील शुक्ला और तहसीलदार श्री महेश अग्रवाल सहित बस एसोसियशन के अध्यक्ष श्री एम.पी.विश्वकर्मा व अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।