छिंदवाड़ा में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए स्वीप प्लान
रैली निकालकर मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ श्रीनिवास शर्मा के निर्देशानुसार जिले में लोकसभा निर्वाचन-2019 में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वीप प्लान के अंतर्गत विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन जिले भर में किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जिले के बड़कुही नगर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिकाओं द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान मतदाताओं को उनके मताधिकार का महत्व बताते हुये मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में बिना किसी दबाव, लालच या भय के नैतिक मतदान करने की अपील की गई। Chhindwara Lok Sabha Samachar