Top Story

द्वितीय प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग के लिये नोडल अधिकारियों के दल गठित

लोकसभा निर्वाचन 2019 के सफल संचालन के लिये गठित मतदान दलों के अनुविभाग स्तर पर 7 और 8 अप्रैल को पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-एक का द्वितीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा द्वितीय प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग के लिये नोडल अधिकारियों का दल भी गठित किया गया है जो प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित रहकर प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग करेंगे। Lok Sabha Election 2019 Nodal Officers

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शर्मा ने बताया कि अनुविभाग अमरवाड़ा में 7 अप्रैल और पांढुर्णा में 8 अप्रैल को जिला खनिज अधिकारी श्री मनीष पालीवाल और एस.एल.एम.टी. श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर, अनुविभाग सौंसर में 7 अप्रैल और परासिया में 8 अप्रैल को ए.सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री अनुराग मोदी और एस.एल.एम.टी. डॉ.पी.एन.सनेसर, अनुविभाग पांढुर्णा में 7 अप्रैल और सौंसर में 8 अप्रैल को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री एन.एस.बरकड़े और एस.एल.एम.टी. डॉ.अमरसिंह, अनुविभाग चौरई में 7 अप्रैल और अमरवाड़ा में 8 अप्रैल को जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद चौरागडे और सहायक संचालक जनजातीय कार्य श्री सी.के.दुबे, अनुविभाग छिन्दवाड़ा में 7 अप्रैल और जुन्नारदेव में 8 अप्रैल को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती कल्पना तिवारी और अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती स्मृति खंडेलवाल, अनुविभाग परासिया में 7 अप्रैल और चौरई में 8 अप्रैल को उप संचालक कृषि श्री जे.आर. हेड़ाउ और जिला आबकारी अधिकारी श्री इंदरसिंह जामोद तथा अनुविभाग जुन्नारदेव में 7 अप्रैल और छिन्दवाड़ा में 8 अप्रैल को उप संचालक जनसंपर्क श्री माथन सिंह उइके और सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री दिनेश कुमार मिश्रा को द्वितीय प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग के लिये नोडल अधिकारी दल में नियुक्त किया गया है।