Top Story

मतदाताओं को पीले चावल देकर मतदान के लिए आमंत्रित करेंगे अधिकारी

चुनावी शंखनाद हो चूका है, और इस समय सभी की नज़र मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले पर है। क्योंकि यहाँ पर लड़ाई बड़ी ही दिलचस्प है, क्योंकि छिंदवाड़ा की विधानसभा सीट के लिए कमलनाथ और लोकसभा सीट पर उनके पुत्र नकुलनाथ अपनी दावेदारी के लिए लड़ रहे हैं। इसीलिए अधिकारी भी अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं। Lok Sabha Election 2019 Chhindwara News

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीनिवास शर्मा की अध्यक्षता में 25 मार्च को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समयावधि प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन एवं छिंदवाड़ा विधानसभा उप निर्वाचन के लिये की जा रही तैयारियों की बिंदुवार विस्तृत समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा उप निर्वाचन श्री अनुराग सक्सेना, अतिरिक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती कविता बाटला और  सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी सहित निर्वाचन संबंधी विभिन्न कार्यों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शर्मा ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी मतदान केंद्रों में 4 तरह के नक्शे अनिवार्य रूप से लगायें जायें। कुछ मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में स्थापित किया जाये। सभी मतदान केंद्रों के बीएलओ के सही नंबर एकत्र कर संकलित कर लिये जायें। जिले में 29 अप्रैल को मतदान संपन्न होना है, इसके लिए गर्मी के मौसम  को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक मतदान केंद्र में  ओ.आर.एस. के पैकेट और मेडिकल किट आवश्यक रूप से उपलब्ध कराई जाये। स्थानीय निकाय की मदद से प्रत्येक मतदान केंद्र में मतदान के दिन छाया की व्यवस्था की जाये। दिव्यांगजनों को सुगम मतदान के लिए ऐसे सभी मतदान केंद्रों को चिन्हांकित कर ट्राई साइकिल आदि की व्यवस्था समुचित संख्या में कर ली जाये। छोटे बच्चों वाली महिला मतदाताओं की सुविधा के लिये  मतदान केंद्रों पर झूलाघर बनाया जाये। उन्होंने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक-एक मतदान केंद्र ऑल वुमन मतदान केंद्र एवं दिव्यांग मतदान केंद्र के रूप में तैयार करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शर्मा ने कहा कि इपिक संबंधी सभी लॉजिकल एरर्स के निराकरण की कार्रवाई शीघ्र कर ली जाये।  शेडो एरिया वाले मतदान केंद्रों से त्वरित जानकारी प्राप्त करने के लिए रनर्स को समुचित प्रशिक्षण प्रदान किया जाये  जिससे मतदान के दिन अविलंब सूचना एकत्रित की जा सके। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलट से संबंधित स्टाफ की टेक्निकल ट्रेनिंग भी भली-भांति कराने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सक्सेना ने कहा कि मतदान दलों को समुचित प्रशिक्षण प्राप्त हो, इसके लिए जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स की मदद से वीडियो तैयार कराया जा रहा है। इसमें ईवीएम ऑपरेशन, मतदान दलों द्वारा की जाने वाली क्रमवार प्रक्रियायें तथा प्रारूपों को भरने संबंधी सभी शंकाओं का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।

इसके अलावा विभिन्न तरह के कार्यों के क्रमवार निष्पादन संबंधी चेक लिस्ट भी तैयार कराई जा रही है जिससे मतदान के दिन मतदान दल आत्मविश्वास के साथ सुचारू रूप से सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन कर सके। उन्होंने कहा कि मतदान दलों के प्रशिक्षण की शुरुआत ईवीएम में आने वाली त्रुटियों से की जाये जिससे इन तकनीकी की समस्याओं के निराकरण से वे पूर्व से ही भली-भांति प्रशिक्षित हो जाये। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक उड़न दस्ता दल स्वप्रेरणा से सी-विजिल एप के माध्यम से विभिन्न प्रकरणों में जांच कर निराकरण करें और सभी उड़न दस्ता दल सक्रिय होकर कार्य करें एवं प्रतिदिन की रिपोर्टिंग जिला स्तर पर देना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वीप  प्लान के अंतर्गत बूथ लेवल के साथ ही ब्लॉक लेवल पर भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने तथा मतदाता पर्ची वितरण के दौरान मतदाताओं को पीले चावल देकर मतदान के लिए आमंत्रित करने के निर्देश दिये।