Top Story

अग्रवाल जनसेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा समाजसेवी मनमोहन गुप्ता सम्मानित

मुंबई। सामाजिक संस्था 'गाँधी विचार मंचके अध्यक्ष व समाजसेवी मनमोहन गुप्ता हमेशा लोगो की भलाई का काम करते रहते है।अग्रवाल समाज के लोगों को जोड़ने के लिए अग्रवाल समाज ने अपनी वेब साइट www.agarwalglobal.com को बहुत ही विकसित किया है।जिसके लिए मनमोहन गुप्ता ने अग्रवाल समाज के लोगो को जुड़ने का अनुरोध किया है।अभी हाल में अग्रवाल जनसेवा चैरिटेबल ट्रस्ट और अग्रबन्धु सेवा समिति द्वारा डी जी खेतान ऑडिटोरियममालाड (मुंबई) में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में अग्रवाल जनसेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सामाजिक संस्था 'गाँधी विचार मंचके राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाजसेवी मनमोहन गुप्ता को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बातचीत के दौरान सामाजिक संस्था 'गाँधी विचार मंचके अध्यक्ष व समाजसेवी मनमोहन गुप्ता ने कहा,"लोगो को चाहिए कि वे अग्रवाल ग्लोबल डॉट कॉम में अपने आप को रजिस्टर करे। अग्रवाल समाज के लोगों के विकास हेतु यह साइट काम कर रही है।जिसमें अग्रवाल समाज के लोगों की सामाजिकपारिवारिकव्यवसायिक सभी प्रकार की जानकारी दी जाएगी। जिससे शादीव्यापारघर इत्यादि की सुविधा में लोगों को आसानी हो और लोग एक दूसरे को जान पहचान सके।जिससे हमलोग एकत्र होकर काम करे और हमे शादी -व्याहव्यापारघर और सामाजिक कार्यों में मदद मिले और हम लोग आसानी से सभी कार्य कर सके।" Agarwal Janseva Charitable trust Manmohan Gupta