Top Story

उत्कृष्ट विद्यालय व मॉडल स्कूल चयन परीक्षा का परिणाम घोषित



जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय व मॉडल स्कूल में प्रवेश के लिए गत दिनों आयोजित चयन परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। यह परिणाम वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर उपलब्ध है। इसके अलावा चयनित व सफल विद्यार्थियों की सूची उत्कृष्ट विद्यालय के सूचना पटल पर भी चस्पा कर दी गई है। परीक्षार्थी अपनी अंकसूची एमपी ऑनलाइन से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते है। चयनित विद्यार्थियों के अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि वे 29 मार्च को उत्कृष्ट विद्यालय में उपस्थित होकर अपने बच्चों के दस्तावेजों का सत्यापन करायें। इस दौरान उन्हें चयन परीक्षा की अंकसूची, कक्षा 8वी की अंकसूची, समग्र आईडी, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण , स्थानांतरण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 3 पासपोर्ट फोटो लेकर आना होगा। सभी दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ साथ छायाप्रति भी लाना होगी। प्राचार्य श्री सेन ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से प्रारंभ हो जायेगा। Model School Results 2019