पटवारी को सरकारी दफ्तर में सुट्टा पीना पड़ा महंगा
छिंदवाड़ा के कुंडालीकला के पटवारी प्रकाश वासनिक को सरकरी दफ्तर में सिगरेट पीना मंहगा पड़ गया और पटवारीजी पर 200 रूपये का जुर्माना किया गया। उन पर राजस्व अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय छिन्दवाड़ा में सिगरेट पीने पर, सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम 2003 की धारा-4 के अंतर्गत 200 रूपये का जुर्माना किया गया। Patwari punished for smoking
नियमानुसार सभी सरकारी दफ्तरों और सार्वजानिक स्थानों पर धूम्रपान करना निषेध है लेकिन सुट्टेबाजों को दिल है की मानता नहीं, छिन्दवाड़ा के लिए यह एक अच्छी पहल है और सभी अधिकारीयों सहित आमजनो के लिए एक सबक भी की सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान नहीं करना चाहिए।