Top Story

छिन्दवाड़ा निर्वाचन 2019 के लिये हर्षद सुधीर वेंगुरलेकर व्यय प्रेक्षक नियुक्त

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छिन्दवाड़ा लोकसभा निर्वाचन 2019 एवं 126-छिन्दवाड़ा विधानसभा उप निर्वाचन के लिये श्री हर्षद सुधीर वेंगुरलेकर को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है जिनका आगमन छिन्दवाड़ा जिले में 2 अप्रैल को हो गया है। प्रेक्षक श्री वेंगुरलेकर छिन्दवाडा जिले में प्रवास के दौरान फारेस्ट रेस्ट हाउस छिन्दवाड़ा के कक्ष क्रमांक-एक में निवासरत रहेंगे। Chhindwara Prekshak Lok Sabha Election 2019

नोडल अधिकारी प्रेक्षक प्रबंधन श्री इंदरसिंह जामोद ने बताया कि व्यय प्रेक्षक के लिये वनमंडलाधिकारी पूर्व वनमंडल (अमरवाड़ा/हर्रई) श्री एच.एस.उद्दे को लायजन अधिकारी तथा वन क्षेत्रपाल पूर्व वनमंडल श्री जितेन्द्र बसंल को सहायक लायजन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

व्यय प्रेक्षक श्री वेंगुरलेकर की अध्यक्षता में निर्वाचन व्यय संबंधी बैठक 


भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री हर्षद सुधीर वेंगुरलेकर की अध्यक्षता में आज फॉरेस्ट रेस्ट हाउस छिन्दवाड़ा स्थित संवाद सदन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन और विधानसभा उप निर्वाचन के संबंध में अभ्यर्थियों द्वारा किये जाने वाले निर्वाचन व्यय के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में नोडल अधिकारी व्यय श्री अरूण वर्मा, सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा टीम प्रभारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

व्यय प्रेक्षक श्री वेंगुरलेकर ने बैठक में सभी सहायक व्यय प्रेक्षकों को निर्देश दिये कि अपने निर्धारित विधानसभा क्षेत्रों में सघन और सतत् भ्रमण करें और अभ्यर्थियों द्वारा किये जा रहे प्रत्येक व्यय का निर्धारित दरों के अनुसार आकलन कर अभ्यर्थियों के छाया प्रेक्षण रजिस्टर में संधारित करें। साथ ही अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में अत्यधिक खर्चे, अवैध नकदी का आदान-प्रदान, शराब का वितरण या कोई संदेहास्पद वस्तुयें जो मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिये प्रयोग में लाई जाती है, कि कड़ी निगरानी करें। उन्होंने बताया कि यदि आमजन को निर्वाचन व्यय के संबंध में कोई शिकायत करना हो तो वे प्रेक्षक श्री वेंगुरलेकर छिन्दवाडा मोबाईल नम्बर 9407028300 पर कर सकते है।