जिलास्तरीय स्थानीय समाधान में 21 प्रकरणों की समीक्षा
कटनी: कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्थानीय समाधान की बैठक में 21 प्रकरणों की विभागवार निराकरण की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान प्रसूति सहायता और स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित संयुक्त प्रकरणों की अधिकाधिक संख्या को देखते हुये स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी की पृथक से समन्वय बैठक 18 अप्रैल को आयोजित करने के निर्देश दिये। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत फ्रेंक नोबल ए ने भी विभागवार सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। बैठक में जिला प्रबंधक लोक सेवा दिनेश विश्वकर्मा, उप संचालक कृषि ए.के. राठौर, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें आर.पी.एस. गहरवार, तहसीलदार मुनौव्वर खान भी उपस्थित थे। Katni News Lok Sabha Election 2019
जिलास्तरीय स्थानीय समाधान की बैठक में कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने सीएम हेल्पलाईन से संबंधित 21 लंबित प्रकरणों में विभागीय कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होने खाद्य आपूर्ति, सहकारिता, राजस्व, जिला अस्पताल, पंचायती राज, कृषि विकास, लोक स्वास्थ्य, पीएचई, पशु पालन, फसल बीमा, सहकारिता, वन, राज्य शिक्षा केन्द्र से संबंधित 21 प्रकरणों की समीक्षा की। सीईओ जिला पंचायत फ्रेंक नोबल ए ने शिकायतों का निराकरण करते हुये कृत कार्यवाही की जानकारी पोर्टल में फीड करने के निर्देश दिये। जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ में सीएम हेल्पलाईन का कार्य देखने वाले पंचायत निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने दिये। खाद्य विभाग के अधिकारी को विलम्ब से बैठक में उपस्थित होने और पीएचई विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये।
लंबित प्रकरणों में विभागीय कार्यवाही की समीक्षा
जिलास्तरीय स्थानीय समाधान की बैठक में कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने सीएम हेल्पलाईन से संबंधित 21 लंबित प्रकरणों में विभागीय कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होने खाद्य आपूर्ति, सहकारिता, राजस्व, जिला अस्पताल, पंचायती राज, कृषि विकास, लोक स्वास्थ्य, पीएचई, पशु पालन, फसल बीमा, सहकारिता, वन, राज्य शिक्षा केन्द्र से संबंधित 21 प्रकरणों की समीक्षा की। सीईओ जिला पंचायत फ्रेंक नोबल ए ने शिकायतों का निराकरण करते हुये कृत कार्यवाही की जानकारी पोर्टल में फीड करने के निर्देश दिये। जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ में सीएम हेल्पलाईन का कार्य देखने वाले पंचायत निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने दिये। खाद्य विभाग के अधिकारी को विलम्ब से बैठक में उपस्थित होने और पीएचई विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये।