भिंड में 25500 रूपए की अवैध शराब जप्त
भिण्ड: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जे विजय कुमार के निर्देशन में जिला आवकारी अधिकारी श्री डीएन त्रिवेदी के सतत मार्गदर्शन में आबकारी दल द्वारा अवैध शराब धारण, विक्रय, निर्माण, चोर्यनयन, व्यापार में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। Illegal Liquor Captured
जिला आबकारी अधिकारी भिण्ड श्री डीएन त्रिवेदी ने जानकारी दी की आबकारी दल द्वारा बेसली नदी के किनारे 350 किग्रा लहान शराब एवं क्वारी नदी के किनारे से 500 किग्रा लहान शराब बरामद की गई। इस प्रकार से कुल 850 किग्रा लहान बरामद की गई। जिसकी कीमत लगभग 25500 रूपए है।
इस प्रकार की गई कार्यवाही में छापामार आबकारी दल प्रभारी उपनिरीक्षक राव कोकसिंह खेंगार, नीरज त्रिवेदी, नरेंद्र कुमार प्रजापति, हरेन्द्र सिंह मावई अजीत यादव बल मे मुख्य आरक्षक रामेश्वर शर्मा, आरक्षक राजेंद्र जोनवार, शिरोमणि हरी ओम शर्मा, दुवे, नगर सैनिक बल मे सत्यनारायण राजावत, दिनेश दुबे का सहयोग एवं अपराध पकडने मे अहम भूमिका रही।
जिला आबकारी अधिकारी भिण्ड श्री डीएन त्रिवेदी ने जानकारी दी की आबकारी दल द्वारा बेसली नदी के किनारे 350 किग्रा लहान शराब एवं क्वारी नदी के किनारे से 500 किग्रा लहान शराब बरामद की गई। इस प्रकार से कुल 850 किग्रा लहान बरामद की गई। जिसकी कीमत लगभग 25500 रूपए है।
इस प्रकार की गई कार्यवाही में छापामार आबकारी दल प्रभारी उपनिरीक्षक राव कोकसिंह खेंगार, नीरज त्रिवेदी, नरेंद्र कुमार प्रजापति, हरेन्द्र सिंह मावई अजीत यादव बल मे मुख्य आरक्षक रामेश्वर शर्मा, आरक्षक राजेंद्र जोनवार, शिरोमणि हरी ओम शर्मा, दुवे, नगर सैनिक बल मे सत्यनारायण राजावत, दिनेश दुबे का सहयोग एवं अपराध पकडने मे अहम भूमिका रही।