मतदान जागरूकता के लिये निकाली गई जागरूकता रैली
छिंदवाड़ा के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीनिवास शर्मा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री अनुराग सक्सेना के मार्गनिर्देशन में स्वीप अभियान के अंतर्गत कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में किये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृखंला में शासकीय कला पथक दल द्वारा आज छिन्दवाड़ा शहर के इंदिरा प्रियदर्शनी महाविद्यालय, नोनिया करबल और बोहना ढाना में मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया गया । इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के माध्यम से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान कर छिन्दवाड़ा जिले को मतदान प्रतिशत में संपूर्ण देश में प्रथम लाने की शपथ दिलाई गई और शपथ पत्र भरवाये गये जिसमें इंदिरा प्रियदर्शनी महाविद्यालय, नवोदय जन कल्याण एवं कौशल विकास संस्थान, एक्सपर्ट इंस्टीट्यूट, जीनियस ब्रेन एकेडमी आदि संस्थानों के छात्र-छात्राओं, संचालकों और पदाधिकारियों ने सहभागिता की। Chhindwara News Lok Sabha Election
शासकीय कला पथक दल के प्रमुख कलाकार श्री नरेन्द्र पाल ने बताया कि दल द्वारा नोनिया करबल में सहभागी संस्थानों के संचालकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों व कलापथक दल के सदस्यों ने मतदाता जागरूकता रैली के दौरान ‘जन-जन की यही पुकार-वोट डालों अब की बार’, ‘सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो’, ‘हर ओर से आवाज आई-मतदान करने चलो भाई’ आदि नारे लगाये गये और मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया । इसमें सर्वश्री एम.आर.लाडे, बी.के.यादव, पी.के.भोजकर, एस.के.अहिरवार, मधुर चौरसिया, धरमदास चौरे, रिया भलावी, रविना चौकसे, प्रखर सोनवंशी, राहुल तिवारी, अविनाश यादव, सुखलाल धुर्वे, वीरेन्द्र धुर्वे, सुखसागर कुडापे आदि ने विशेष सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया । इसी प्रकार रोहना ढाना में भी मतदाताओं को शपथ दिलाई गई और शपथ पत्र भरवाये गये । साथ ही मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें सर्वश्री एस.एस.पाल, चैतराम पाल, रोशन लाल पाल, संतोष पाल, टेकू पाल आदि का विशेष सहयोग रहा । तीनों स्थानों पर कार्यक्रम का संचालन श्री नरेन्द्र पाल ने किया।