Top Story

लोकसभा के लिए नकुलनाथ और विधानसभा के लिए कमलनाथ ने भरा नामांकन

छिन्दवाड़ा: और आज भारी जनसमर्थन रैली के साथ लोकसभा के लिए नकुलनाथ और छिन्दवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए कमलनाथ ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। कुछ दिन पहले जब कांग्रेस ने नकुलनाथ के नाम की घोषणा की तब से लेकर अब तक सभी इसी बात का इंतज़ार कर रहे थे की कब नकुलनाथ अपना नामांकन दाखिल करने पहुँचने वाले हैं। और आज दोनों पिता पुत्र ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। साथ ही यह छिन्दवाड़ा के लिए चुनावी शंखनाद है यहाँ से अब कांग्रेस जिले भर में प्रचार करने जुट जाने वाली है।

छिंदवाड़ा की लोकसभा और विधानसभा की यह सीट कमलनाथ का गढ़ मानी जाती है, इस वजह से यह चुनावी मुकाबला एकतरफ़ा माना जा रहा है। जहाँ एक और कमलनाथ का बड़ा कद और नकुलनाथ के साथ पिता की राजनैतिक विरासत और अनुभव है वहीं दूसरी और बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार नत्थन शाह कवरेती और विधानसभा सीट के उम्मीदवार विवेक बंटी साहू बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के सहारे इस चुनावी रण में उतरे हैं। 29 अप्रेल को छिंदवाड़ा में होने वाले मतदान में यह मुकाबला देखना दिलचस्प होगा, कि कमलनाथ जैसे अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ी को बीजेपी के उम्मीदवार कितनी कड़ी टक्कर दे पाते हैं।