Top Story

छिंदवाड़ा के वल्नरेबल क्षेत्र पर पुलिस फ्लैग मार्च

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीनिवास शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय के मार्गनिर्देशन में आज जिला मुख्यालय के वल्नरेबल क्षेत्र गीतांजली कालोनी, सुक्लुढाना पर सी.आई.एस.एफ., एस.एफ. और जिला पुलिस बल के संयुक्त दल द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम से यातायात थाना चौक, कुंडीपुरा क्षेत्र, गीतांजली कालोनी, सुक्लुढाना होते हुये मालधक्का तक फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री सतीश महादेव लोखंडे, श्री ज्योति कलश, श्रीमती भाग्यश्री बनाईत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शशांक गर्ग, एस.डी.एम. श्री अतुल सिंह व तहसीलदार श्री महेश अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।