Top Story

छिंदवाड़ा स्थैतिक निगरानी दल को कार्य का आवंटन



छिंदवाड़ा: लोकसभा निर्वाचन एवं विधानसभा छिंदवाड़ा उप निर्वाचन के सफल संचालन के लिये भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा स्थैतिक निगरानी दल के सदस्य के रूप में अधिकारी/कर्मचारियों को नियुक्त कर आयोग के निर्देशों के अनुरूप कार्य करने के आदेश दिये गये हैं। रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र 126-छिंदवाड़ा श्री अनुराग सक्सेना द्वारा स्थैतिक निगरानी दल के सदस्यों को 24 घंटे निगरानी के लिये कार्य क्षेत्रवार अलग-अलग तिथियों एवं पालियों में कार्य का आवंटन किया गया है। Chhindwara New Lok Sabha 2019

रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र 126-छिंदवाड़ा श्री सक्सेना ने बताया किन्यू सुंदरम रेस्टोरेंट (ढाबा) के पास उमरिया ईसरा में श्री जी.पी. पंद्राम पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत छिंदवाड़ा, सहायक उप निरीक्षक श्री आर.पी. चौधरी थाना कुड़ीपुरा, श्री दुर्जन  कोटवार ग्राम नवेगांव और श्री गोवर्धन कोटवार रंगीन खापा को 17 से 23 अप्रैल तक दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक और 24 से 30 अप्रैल तक सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक, श्री संजय नारनवरे  पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत छिंदवाड़ा, आरक्षक श्री चंद्रकिशोर थाना कुंडीपुरा, श्री फागलाल कोटवार ग्राम झंझरिया खुटिया और श्री केशव कोटवार ग्राम झंझरिया खुटिया को  17 से 23 अप्रैल तक रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक और 24 से 30 अप्रैल तक दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक तथा श्री चन्द्रशेखर गजाभिये सहायक विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत छिंदवाड़ा, आरक्षक श्री इंद्रजीत थाना कुंडीपुरा, श्री सहदेव कोटवार ग्राम घाट परासिया और श्री सुनील कोटवार ग्राम उमरिया ईसरा को 17 से 23 अप्रैल तक सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक एवं दिनांक 24 से 30 अप्रैल तक रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक निगरानी का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार कुलबहरा नदी पुल के पास नागपुर रोड की ओर इमलीखेड़ा क्षेत्र में श्री जूलियन तिर्की सहायक विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत छिंदवाड़ा, सहायक उप निरीक्षक श्री अजय सल्लाम थाना कोतवाली, श्री बसंत कोटवार ग्राम रोहना कला और श्री संतलाल कोटवार ग्राम थुनिया उदना को 17 से 23 अप्रैल तक दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक और 24 से 30 अप्रैल तक सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक, श्री पी.एन. राव पंचायत समन्वयक अधिकारी पंचायत छिंदवाड़ा, आरक्षक श्री महेश कुमार उईके थाना कोतवाली, श्री जगदीश कोटवार ग्राम थुनियाभांड और श्री सुमर लाल कोटवार ग्राम इमलीखेड़ा को 17 से 23 अप्रैल तक रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक और 24 से 30 अप्रैल तक रात्रि 2 से रात्रि 10 बजे तक तथा  श्री नरेश परते पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत छिंदवाड़ा,  आरक्षक श्री अजय नारायण राठौर थाना कोतवाली, श्री काशीनाथ कोटवार ग्राम सर्रा और श्री रमेश कोटवार ग्राम चंदनगांव को 17 से 23 अप्रैल तक सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक और 24 से 30 अप्रैल तक  रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक निगरानी का दायित्व सौंपा गया है।

रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र 126-छिंदवाड़ा श्री सक्सेना ने बताया कि शारदा मंदिर के पास परासिया रोड गांगीवाडा क्षेत्र में श्री कुबेर सिंह राठौर उप वनक्षेत्रपाल दक्षिण वनमंडल छिंदवाड़ा, सहायक उप निरीक्षक श्री घनश्याम माहोरे थाना देहात, श्री सेवकराम कोटवार ग्राम गुरैया और श्री नारायण कोटवार ग्राम गुरैया को 17 से 23 अप्रैल तक दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक और 24 से 30 अप्रैल तक सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक, श्री लालजी उईके उप वनक्षेत्रपाल पश्चिम उत्पादन वनमंडल छिंदवाड़ा, आरक्षक श्री रामेश्वर डेहरिया थाना देहात, श्री विनोद कोटवार ग्राम डुंगरिया और श्री मनेश कोटवार ग्राम मानेगांव को 17 से 23 अप्रैल तक रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक और 24 से  30 अप्रैल तक दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा श्री भमवन सिंह नेती पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत छिंदवाड़ा, आरक्षक श्री शैलेंद्र सिंह वाडिवा थाना देहात, श्री शिवराम कोटवार ग्राम पोआमा  और श्री नूरसिंह कोटवार ग्राम मोआदेई को 17 से 23 अप्रैल तक सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक और 24 से 30 अप्रैल तक रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक निगरानी का दायित्व सौपा गया हैं।

इसी प्रकार मयंक फोटो कॉपी के पास राजाखोह छिंदवाड़ा नरसिंहपुर रोड क्षेत्र में श्री जवाहर मालवी वनपाल पूर्व वनमंडल छिंदवाड़ा, सहायक उप निरीक्षक श्री नरेंद्र उपाध्याय थाना कुंडीपुरा, श्री सीताराम कोटवार ग्राम जमुनिया और श्री तानसिंग कोटवार ग्राम नेर 17 से 23 अप्रैल तक दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक और 24 से 30 अप्रैल तक सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, श्री हेमंत कुमार जैन उपयंत्री संभागीय परियोजना यंत्री लोक निर्माण विभाग छिंदवाड़ा, आरक्षक श्री दिनेश थाना कुंडीपुरा, श्री व्यास कोटवार ग्राम राजाखोह और श्री पंचलाल कोटवार ग्राम नगझिर को 17 से 23 अप्रैल रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक और 24 से 30 अप्रैल तक दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक तथा श्री सुनील अंधवान पंचायत समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत छिंदवाड़ा, आरक्षक श्री रणजीत सिंह थाना कुंडीपुरा, श्री इमरत कोटवार ग्राम लकड़ाई जम्होड़ी और श्री दीपचन्द्र कोटवार ग्राम अनघोड़ी को  17 से 23 अप्रैल तक सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक और 24 से 30 अप्रैल तक रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक निगरानी का दायित्व सौपा गया हैं।