Top Story

साढ़े तीन लाख बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो रोधी दवा



सतना: आगामी 7 अप्रैल को पल्सपोलियो अभियान के तहत 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाई जायेगी, जबकि 8 एवं 9 अप्रैल 2019 को घर-घर जाकर छूटे हुये बच्चों को पोलियों रोधी दवा पिलाई जाएगी। यह जानकारी आज यहां कलेक्टर डॉ. सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, टास्क फोर्स की बैठक में दी गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री आई.जे.खलखो, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय आरख, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. एस.बी. सिंह, समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। Pulse Polio Abhiyan

कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि 7 अप्रैल 2019 को बच्चों को टीकाकरण बूथों पर पोलियोरोधी दवा पिलाई जाएगी। लिहाजा वे टीकाकरण बूथों पर जाकर दवा पीने वाले बच्चों की स्थिति जानें। उन्होने अधिकारियों से कहा कि पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाने में वे अपना योगदान दें। उन्होने बी.सी. के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व को निर्देश दिए कि वे अपने स्तर पर अभियान की मानीटरिंग करें। उन्होंने ब्लाक लेबल पर टास्क फोर्स की बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होने स्वास्थ्य अधिकारियों को हिदायत दी कि दूर-दराज क्षेत्रों तक में कोई बच्चा दवा पीने से छूटना नहीं चाहिये।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 5 वर्ष तक की आयु के 3 लाख 53 हजार 683 बच्चो को पोलियों रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें शहरी क्षेत्र में 79 हजार 913 बच्चे एवं ग्रामीण क्षेत्र में 2 लाख 73 हजार 770 बच्चे हैं। जिले में अभियान के तहत 2671 टीकाकरण बूथ बनाये गये हैं। शहरी क्षेत्र में 541 बूथ एवं ग्रामीण क्षेत्र में 2130 टीकारण बूथ बनाये गये हैं। ट्रांजिट बूथ 76 बनाए गये हैं। शहरी क्षेत्र में 42 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 34 ट्रांजिट बूथ हैं। कुल 2800 टीमें बनाई गई हैं। अभियान को सफल बनाने हेतु 5703 कर्मचारियों एवं 285 सुपरवाइजरों की ड्यूटी लगाई गई हैं। नवरात्रि पर मेलों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, बस स्टैण्ड, स्टेशन पर बच्चों को दवा पिलाने हेतु चलित बूथों की व्यवस्था की गई है।