Top Story

मतदान में बुजुगों ने बढ़-चढ़कर मतदान में की भागीदारी

छिन्दवाड़ा: देश व प्रदेश के भविष्य निर्माण की उत्साह से भरी लम्बी व मनोहारी कतारें बहुत ही कम देखने को मिलती है। ऐसी ही कतारें आज छिंदवाड़ा जिले में जगह-जगह जागरूक मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार के प्रयोग के लिये मतदान केंद्र में पंक्तिबध्द रूप में दिखाई दे रही है जो योग्य प्रतिनिधि का चुनाव कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता देकर स्वयं को एक जिम्मेदार नागरिक के रूप गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इन मतदाताओं के मन में लोकतंत्र के महात्यौहार के प्रति एक अलग ही जोश और उत्साह है।

कहते है बुजुर्ग अतीत में ज्यादा जीते है। कुछ हद तक यह बात सही है, किंतु अधिकांश बुजुर्ग अतीत के साथ भविष्य के सपने भी देखते है। उनका हद्य भविष्य निर्माण को लेकर उत्साहित रहता है। वे हमेशा सुंदरतम भविष्य की ओर कदम रखने की चाहत रखते है। ऐसा ही उदाहरण छिन्दवाड़ा जिले में लोकसभा और विधानसभा उप निर्वाचन के दौरान कई वरिष्ठजनों के साथ देखने को मिला। उनमें से एक है शिवनगर कालोनी निवासी 77 वर्षीय नसीब खान जो देश और प्रदेश के भविष्य के निर्माण के लिये मतदाता सहायक के साथ व्हील चेयर पर मतदान करने भगवान श्रीचंद स्कूल पहुंचे और उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग कर सभी के लिये एक जिम्मेदार नागरिक होने का मुखर संदेश दिया। Lok Sabha Election 2019 Chhindwara

नसीब खान अत्यंत उत्साह और जोश में कहते है कि यह मेरा नसीब है कि मुझे लोकतंत्र के इस महात्यौहार में अपने मताधिकार का उपयोग करने का अवसर मिला तथा भविष्य में भी अवसर मिलने पर मैं अवश्य ही मतदान करूंगा। जिले में इस बार समाज के सभी वर्गो के साथ विशेषकर बुजुर्ग व्यक्तियों ने मतदान करने में विशेष रूचि दिखाई जिससे नि:संदेह जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने में उनका सराहनीय योगदान रहेगा।