Top Story

कमलनाथ एवं नकुलनाथ का ग्राम अम्बाड़ा में आगमन

Palachoura/Gurhi/Ambara: दिनाँक 21/04/2019 को ग्राम अम्बाड़ा के इंटक कार्यालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी एवं छिन्दवाड़ा सीट से लोकसभा के उम्मीदवार नकुलनाथ जी का आम सभा का कार्यक्रम है, यह कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से होगा। इस कार्यक्रम की जानकारी परासिया काँग्रेस के द्वारा प्राप्त हुई जिसमे सभी नागरिकों से इस आम सभा में सम्मलित होने की अपील की गयी। kamalnath nakulnath ambara gurhi palachourai

छिंदवाड़ा काँग्रेस के जानेमाने वरिष्ठ कार्यकर्ता रामचंद्र पवार ने जानकारी देते हुए कहा की नकुलनाथ जी छिन्दवाड़ा लोकसभा सीट के लिए उनकी उम्मीदवारी से हम सभी बहुत ही उत्साहित हैं, उनसे गुढी अम्बाड़ा की जनता को काफ़ी उम्मीदें हैं। क्षेत्र में लगातार बन्द हो रही खदाने और रोज़गार और शिक्षा के सिमित अवसर हमारे ग्राम के लिए बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में मात्र कृषि और कृषि आधारित रोज़गार एवं उद्योग ही हमारे क्षेत्र की स्थिति भविष्य में सुधर सकते हैं। इसीलिए हम आशा करते हैं कि मुख्यमंत्री कमलनाथ इस विषय पर विशेष दृष्टि रखेंगे। तथा क्षेत्र के विकास के लिए समयोचित कदम उठाएंगे।