लोकसभा प्रत्याशी नत्थन शाह एवं विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने नामांकन भरा
भारतीय जनता पार्टी की विशाल नामांकन रैली आज सम्पन्न हुई जिसमें लोकसभा प्रत्याशी नत्थन शाह एवं विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने नामांकन भरा इसके पश्चात बस स्टैंड पर एक जनसभा की गई। Natthan Sah Kavreti Vivek Bunti Sahu
दो दिन पहले जब बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए नत्थन शाह और विधान सभा उपचुनाव के लिए विवेक बंटी साहू के नाम की घोषणा की थी तभी ये कयास लगाए जाने लगे थे की अब चुनाव एकतरफा हो गया है, लोग बातें करने लगे थे की यह चुनाव जैसे 'राजा और रंक की लड़ाई' साबित हो जायेगा। और जैसे बीजेपी ने छिंदवाड़ा की लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव सीटों के लिए अपने हथियार डाल दिए हैं। पर आज बीजेपी उम्मीदवारों की नामांकन रैली देख कर ऐसा बिलकुल नहीं लग रहा की यह कोई यह चुनाव, छिंदवाड़ा सीट के लिए एकतरफा मुकाबला साबित होने वाला है।
विवेक बंटी साहू और नत्थन शाह नामांकन में जुटी भीड़, यह साफ दिखा रही है की नकुल नाथ और कमल नाथ के लिए यह मुकाबला आसान नहीं है, और कड़ी टक्कर की पूरी सम्भावना है। अब देखना यह है की क्या बीजेपी के 'मन की बात' छिन्दवाड़ा के वोटर समझ पाते हैं या नहीं।







दो दिन पहले जब बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए नत्थन शाह और विधान सभा उपचुनाव के लिए विवेक बंटी साहू के नाम की घोषणा की थी तभी ये कयास लगाए जाने लगे थे की अब चुनाव एकतरफा हो गया है, लोग बातें करने लगे थे की यह चुनाव जैसे 'राजा और रंक की लड़ाई' साबित हो जायेगा। और जैसे बीजेपी ने छिंदवाड़ा की लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव सीटों के लिए अपने हथियार डाल दिए हैं। पर आज बीजेपी उम्मीदवारों की नामांकन रैली देख कर ऐसा बिलकुल नहीं लग रहा की यह कोई यह चुनाव, छिंदवाड़ा सीट के लिए एकतरफा मुकाबला साबित होने वाला है।
विवेक बंटी साहू और नत्थन शाह नामांकन में जुटी भीड़, यह साफ दिखा रही है की नकुल नाथ और कमल नाथ के लिए यह मुकाबला आसान नहीं है, और कड़ी टक्कर की पूरी सम्भावना है। अब देखना यह है की क्या बीजेपी के 'मन की बात' छिन्दवाड़ा के वोटर समझ पाते हैं या नहीं।