Top Story

छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश का एक प्रमुख शहर है

भारत के मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा नगर, दक्षिण-मध्य मध्य प्रदेश राज्य, मध्य भारत, कुलबेहरा की धारा बोदरी के तट पर स्थित है। यह 671 मीटर की ऊँचाई पर सतपुड़ा के खुले पठार पर स्थित है। इस नगर का नामकरण 'छिंद', यानी खजूर के वृक्ष के नाम पर हुआ है। छिंदवाड़ा में मिट्टी से निर्मित एक दुर्ग है, जहाँ 1857 के विद्रोह से पहले सेना का शिविर था। यह रेल और सड़क के महत्त्वपूर्ण जंक्शन पर बसा हुआ है। इसके इर्द-गिर्द के पठारी क्षेत्र में कोयला, मैंगनीज़, जस्ता, बॉक्साइट और संगमरमर का खनन होता है। कपास का व्यापार और कोयले की ढुलाई इस नगर की मुख्य गतिविधियाँ हैं। कपास ओटाई तथा आरा मिलें यहाँ के मुख्य उद्योग हैं। पठार में व्यापक पैमाने पर पशुपालन होता है। Chhindwara District

छिंदवाड़ा की मध्य प्रदेश के मानचित्र पर अवस्थिति

दर्शनीय स्थल



  • सिमरिया हनुमान मन्दिर (नागपुर रोड)

  • हिंगलाज माता मन्दिर, अम्बाड़ा

  • कोसमी सिद्ध पीठ (हनुमान मंदिर)

  • भरतादेव

  • तामिया

  • सप्तधारा मटकुली

  • पातालकोट

  • डोंगरदेव

  • खेडापति माता मन्दिर चांदामेटा

  • कपुरदा मन्दिर, चौरई

  • पेंच राष्ट्रीय उद्यान

  • जामसावली (हनुमान मन्दिर) सौसर

  • जुन्नारदेव पहली पायरी

  • अर्द्धनारीश्वर ज्योतिर्लिंग, मोहगांव हवेली

  • आँचलकुण्ड

  • राजमहल हर्रई

  • कोकन पाठ झण्डा मन्दिर, हर्रई

  • छोटा महादेव तामिया

  • वर-दिया (अमरवाड़ा) हनुमान दादा का सिद्ध मन्दिर

  • देवगढ़ का किला मोहखेड़

  • १०१ फिट हनुमान मन्दिर नागपुर मैन रोड सिमरिया

  • घोगरा वॉटर फॉल (सौसर से पिपला मेन मार्ग पर)

  • गोदडदेव शिव मंदिर(लिंगा से चाँद मैंने रोड पर)

  • माता मंदिर चन्दनगों

  • जय चन्नीदेव बाबा ग्राम रजाड़ा तहसील मोहखेड़ पता-बैतूल रोड, ग्राम बदनूर से 4 किलोमीटर दक्षिण में