Top Story

निकाह से पूर्व दुल्हा दुल्हन ने ली मतदान की शपथ

खण्डवा: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके तहत जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में बलड़ी विकासखण्ड के ग्राम लहाड़पुर माल में दूल्हा दुल्हन ने आगामी 19 मई को लोकसभा निर्वाचन के लिए होने वाले चुनाव के लिए मतदान करने की शपथ ली। Khandwa Lok Sabha Election 2019 - nikaah se poorv dulha dulhan ne lee matadaan kee shapath

इसके अलावा किल्लौद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व चिकित्सकों को भी मतदान के लिए शपथ दिलाई गई है। साथ ही खालवा विकासखण्ड के ग्राम रोशनी में भी ग्रामीणों को लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान करने की शपथ दिलाई गई है। प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय श्री आर.के. सेन ने बताया कि सोमवार को बी.एड. कॉलेज में मतदाता जागरूकता के संबंध में क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। खालवा विकासखण्ड के ग्राम लखनपुरबंदी में भी ग्रामीणों को हरसूद विधानसभा क्षेत्र में 6 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान करने की शपथ दिलाई।