गुढ़ी छिंदवाड़ा के कौसर अली की सड़क हादसे में मृत्यु, परिवार के चार सदस्यों की मौत
Jabalpur: गुरुवार 4 अप्रैल सुबह सिहोरा थाना अंतर्गत राष्ट्र राजमार्ग क्रमांक 7 सिहोरा बाईपास पर एक तेज रफ्तार ट्रक और कार में भीषण भिड़ंत हो गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार एक ही परिवार के छः लोगों में से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सिहोरा सिविल हॉस्पिटल लाया गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया गया। Kausar Ali Death
ग्राम गुढ़ी जिला छिंदवाड़ा के निवासी कौसर अली का परिवार शादी समारोह में शामिल होने उत्तर प्रदेश फतेहपुर के इजूरा गांव गया था। सभी लोग शादी कार्यक्रम खत्म होने के बाद अपने घर जुन्नारदेव लौट रहे थे। सुबह करीब छह बजे BMW कार क्रमांक एमपी 28 सी बी 1111 राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 7 सिहोरा बायपास पर पहुंची ही थी, उसी समय सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 0870 से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी की कार सीधे ट्रक के नीचे घुस गई। कार में सवार कौशर अली (42), साकीरा बानो (35), आहिल अली (05) की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पीछे बैठे नसरीन बानो (35), हिना कौसर (34), सना कौशर (12) को गंभीर चोटे आई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुची सिहोरा पुलिस ने घायलों को सिहोरा अस्पताल पहुंचाया। घायलों की स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को जबलपुर रेफर कर दिया।
इस भयानक टक्कर के कारण कार बुरी तरह से दब गई और हादसे के बाद पुलिस ने जेसीबी कि मदद से घायलों को निकालने के लिए घण्टों तक मेहनत करनी पड़ी घटनास्थल पर मृतकों के शरीर के टुकड़े कार के अंदर बिखरे पड़े हुए थे। राहगीरों ने तत्काल ही सिहोरा पुलिस को सूचना दी और घायलों को निकलवाने में मदद कर अस्पताल भिजवाया।
गुरुवार 4 अप्रैल की रात तकरीबन 9 बजे एक और शव गुढ़ी पहुंचा और शुक्रवार के दिन जब एक परिवार के चार जनाज़े निकले तो नज़ारा बेहद ग़मगीन था, गुढ़ी ग्राम ने कभी ऐसा नज़ारा नहीं देखा था। इस एक हादसे ने एक पूरा बसा हुआ घर उजाड़ दिया
निर्माणाधीन फोरलेन में जबलपुर से कटनी के बीच कई जगह पर सड़क पर डायवर्सन बने हुए हैं और वाहन चालक जैसे ही सरपट रोड में पहुंचते है तो वाहनों की गति तेज कर लेते हैं लेकिन वन-वे होने की वजह से हाइवे में लगातार सड़क हादसे तेजी से बढ़ रहे है । वही फोरलेन के निर्माण में आये दिन ही सड़कों के डायवर्सन की दिशा बदलती रहती है जिससे हादसे बढ़ रहे हैं।



ग्राम गुढ़ी जिला छिंदवाड़ा के निवासी कौसर अली का परिवार शादी समारोह में शामिल होने उत्तर प्रदेश फतेहपुर के इजूरा गांव गया था। सभी लोग शादी कार्यक्रम खत्म होने के बाद अपने घर जुन्नारदेव लौट रहे थे। सुबह करीब छह बजे BMW कार क्रमांक एमपी 28 सी बी 1111 राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 7 सिहोरा बायपास पर पहुंची ही थी, उसी समय सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 0870 से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी की कार सीधे ट्रक के नीचे घुस गई। कार में सवार कौशर अली (42), साकीरा बानो (35), आहिल अली (05) की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पीछे बैठे नसरीन बानो (35), हिना कौसर (34), सना कौशर (12) को गंभीर चोटे आई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुची सिहोरा पुलिस ने घायलों को सिहोरा अस्पताल पहुंचाया। घायलों की स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को जबलपुर रेफर कर दिया।
इस भयानक टक्कर के कारण कार बुरी तरह से दब गई और हादसे के बाद पुलिस ने जेसीबी कि मदद से घायलों को निकालने के लिए घण्टों तक मेहनत करनी पड़ी घटनास्थल पर मृतकों के शरीर के टुकड़े कार के अंदर बिखरे पड़े हुए थे। राहगीरों ने तत्काल ही सिहोरा पुलिस को सूचना दी और घायलों को निकलवाने में मदद कर अस्पताल भिजवाया।
गुरुवार 4 अप्रैल की रात तकरीबन 9 बजे एक और शव गुढ़ी पहुंचा और शुक्रवार के दिन जब एक परिवार के चार जनाज़े निकले तो नज़ारा बेहद ग़मगीन था, गुढ़ी ग्राम ने कभी ऐसा नज़ारा नहीं देखा था। इस एक हादसे ने एक पूरा बसा हुआ घर उजाड़ दिया
निर्माणाधीन फोरलेन में जबलपुर से कटनी के बीच कई जगह पर सड़क पर डायवर्सन बने हुए हैं और वाहन चालक जैसे ही सरपट रोड में पहुंचते है तो वाहनों की गति तेज कर लेते हैं लेकिन वन-वे होने की वजह से हाइवे में लगातार सड़क हादसे तेजी से बढ़ रहे है । वही फोरलेन के निर्माण में आये दिन ही सड़कों के डायवर्सन की दिशा बदलती रहती है जिससे हादसे बढ़ रहे हैं।