रामनवमी का पर्व शांतिपूर्वक मनाये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश
छिन्दवाड़ा: रामनवमी का पर्व देश भर में १३ अप्रैल को मनाया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने समस्त जिलेवासियों से अपील की है कि वे रामनवमी का पर्व शांतिपूर्वक, सद्भावनापूर्ण तथा आपसी भाईचारे के साथ प्रेम से मनायें। रामनवमी पर्व के दौरान लोकसभा चुनाव 2019 की आदर्श आचार संहिता का पालन अनिवार्य रूप से किया जाये। इस संबंध में उन्होंने विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये हैं। Ram Navmi Parv 2019 Chhindwara
डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने आवश्यक निर्देश दिये हैं जिसमें
विसर्जन स्थल पर जुलूस के मार्ग में मोटरसाइकिल रैली, जवारे, चल झांकियां आदि के कारण अत्यधिक भीड़ हो जाती है, जिसके नियंत्रण के लिए आवश्यक तैयारी की जाये। उन्होंने संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारियों को संबंधित पुलिस अनुविभागीय अधिकारी की अनुशंसा पर ध्वनि विस्तारक यंत्र की विधिवत अनुमति भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर डॉ.शर्मा ने जिले के प्रमुख मंदिरों जैसे; जाम सांवली, हिंगलाज मंदिर, कपुरदा, सालीवाडा शारदा, कोसमी, सिमरिया हनुमान मंदिर एवं तहसील परिसर के पंचमुखी हनुमान मंदिर में श्रध्दालुओं की भीड़ होने से स्थानीय स्तर पर आवश्यक व्यवस्थाये अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी को सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा है। उन्होंने कहा है कि रामनवमी पर्व के दौरान स्थानीय मटन मार्केट को बंद रखे जाने की कार्यवाही आयुक्त नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा करें। पेंच नदी पुल झिलमिली एवं सिंगोडी में होमगार्ड अपने गोताखोरों को तैनात करें, जिसकी सूची कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराई जाए। इसी तरह जिले में 17 अप्रैल को महावीर जयंती एवं 19 अप्रैल को हनुमान जयंती पर्व मनाया जायेगा। इन पर्वों के दौरान भी अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं पुलिस अनुभागीय अधिकारी नियमानुसार आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करें।
डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने आवश्यक निर्देश दिये हैं जिसमें
- रामनवमी पर्व के आयोजन स्थल एवं निकाले जाने वाले जुलूस के मार्गो में विशेष रूप से साफ सफाई
- प्रकाश एवं शुध्द पेयजल की व्यवस्था की जाए। नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा जवारे विसर्जन स्थल पर प्रकाश एवं पेयजल तथा साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।
- पर्व के दौरान प्रसाद की गुणवत्ता एवं सेंपलिंग खाद्य विभाग एवं औषधि विभाग द्वारा करने के बाद ही प्रसाद का वितरण किया जाये।
- कलश एवं जवारे विसर्जन का स्थल छोटा तालाब व कुलबेहरा में रहेगा।
- यातायात प्रबंधन के लिए यातायात प्रभारी, होमगार्ड, नगर निरीक्षक सिटी कोतवाली एवं नगर निरीक्षक कुंडीपुरा पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा के मार्गदर्शन में अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित करें।
- रामनवमी की झांकि यात्रा एवं डीजे के लिए अनुमति लेना आवश्यक होगा।
विसर्जन स्थल पर जुलूस के मार्ग में मोटरसाइकिल रैली, जवारे, चल झांकियां आदि के कारण अत्यधिक भीड़ हो जाती है, जिसके नियंत्रण के लिए आवश्यक तैयारी की जाये। उन्होंने संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारियों को संबंधित पुलिस अनुविभागीय अधिकारी की अनुशंसा पर ध्वनि विस्तारक यंत्र की विधिवत अनुमति भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर डॉ.शर्मा ने जिले के प्रमुख मंदिरों जैसे; जाम सांवली, हिंगलाज मंदिर, कपुरदा, सालीवाडा शारदा, कोसमी, सिमरिया हनुमान मंदिर एवं तहसील परिसर के पंचमुखी हनुमान मंदिर में श्रध्दालुओं की भीड़ होने से स्थानीय स्तर पर आवश्यक व्यवस्थाये अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी को सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा है। उन्होंने कहा है कि रामनवमी पर्व के दौरान स्थानीय मटन मार्केट को बंद रखे जाने की कार्यवाही आयुक्त नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा करें। पेंच नदी पुल झिलमिली एवं सिंगोडी में होमगार्ड अपने गोताखोरों को तैनात करें, जिसकी सूची कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराई जाए। इसी तरह जिले में 17 अप्रैल को महावीर जयंती एवं 19 अप्रैल को हनुमान जयंती पर्व मनाया जायेगा। इन पर्वों के दौरान भी अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं पुलिस अनुभागीय अधिकारी नियमानुसार आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करें।