आलोक श्रीवास्तव की खूबसूरत ग़ज़ल साहिलों को अभी पता क्या है का म्युज़िक एकल रिलीज़
मशहूर कवि और साहित्यकार आलोक श्रीवास्तव की खूबसूरत ग़ज़ल “साहिलों को अभी पता क्या है” का एकल गाना ज़ी म्यूजिक कम्पनी रिलीज़ किया है, आलोक श्रीवास्तव ने पेज पर दी। उन्होंने दोस्तों और फैन को सम्बोधित करते हुए लिखा;
Zee Music Company ने आज आपके दोस्त का नया सिंगल रिलीज़ किया है. Kirti Killedar ने इसे बेहद ख़ूबसूरत गाया है. यह उनका पहला कम्पोज़िशन भी है. यूँ कहूँ कि वो बतौर संगीतकार पहली बार सामने आ रही हैं. भाई Amit Choubey का तबला भी सुनने लायक़ है. और हाँ वीडियो में कीर्ति के साथ संगीतकार मित्र Dushyant की अदाकारी भी लाजवाब है. इतना कुछ है तो देखना ज़रूर बनता है. बाक़ी जो टूटे-फूटे लफ़्ज़ हैं, वो कुछ यूँ हैं…
साहिलों को अभी पता क्या है,
पानियों पर लिखा हुआ क्या है.
जिसने सोचा नहीं वफ़ा क्या है,
उसके बारे में सोचना क्या है.
गुज़रे लम्हों की धूल उड़ती है,
इस हवेली में अब रखा क्या है.
ख़्वाब सारे उदास बैठे हैं,
नींद नाराज़ है हुआ क्या है.
Saahilon Ko Abhi Pataa Kya Hai,
PaanioN Par Likha Hua Kya Hai.
Jisne Socha Nahin Wafaa Kya Hai,
Uske Baare Mei Sochna Kya Hai.
Guzre LamhoN Ki Dhool Udati Hai,
Is Haweli Mei Ab Rakha Kya Hai.
Kwaab Saare Udaas Baithe Hain,
Neend Naaraz Hai, Hua Kya Hai.