Top Story

तांत्रिक की करतूत नोट बरसाने का लालच देकर महिला व युवती के साथ अश्लील हरकत

उज्जैन: चिमनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला और 20 साल की युवती से ₹100000000 के नोटों की बारिश करवाने का झांसा देकर तांत्रिक व उसके साथियों ने छेड़छाड़ की उसने महिला और युवती को निर्वस्त्र कर पूजा में बैठाया और अश्लील हरकत की. विरोध करने पर मारने की धमकी भी दी इससे पहले कि तांत्रिक अपने पति से 50,000 लिए थे पुलिस ने तांत्रिक व उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के अनुसार श्रीकृष्ण कॉलोनी निवासी महिला ने मंगलवार को शिकायत की थी कि संजय नगर निवासी तांत्रिक संतोष शर्मा ने मोबाइल पर नोटों बारिश करवाने व तंत्र क्रिया करने के दो वीडियो भेजे थे। इसके बाद उसके घर पर मोटर की बारिश करवाने का झांसा देकर पूजा करवाई गई थी तांत्रिक शर्मा और उसकी पत्नी खुशबू और संतोष भाई व गुना के दो युवक मौजूद थे खुशबू ने महिला के पति को कमरे के बाहर ही रोक दिया दरवाजा बंद करने के बाद तांत्रिक ने उसे निर्वस्त्र होने को कहा और पूजा में बैठा दिया 1 घंटे की पूजा के बाद तांत्रिक व साथियों ने अश्लील हरकत की. विरोध करने के बाद भी धमकी दी और बाहर आकर महिला ने इसकी जानकारी अपने पति को दी फरियादी महिला के 3 बच्चे हैं पीड़ित महिला तांत्रिक शर्मा से ₹50000 वापस मांग रही है मगर वह लौट आ नहीं रहा था दोनों ने चिमनगंज टी आई मनीष मिश्रा से शिकायत की टीआई ने तांत्रिक शर्मा व उसकी पत्नी को थाने बुलाया। Ujjain news crime tantrik


एक युवती के साथ भी हरकत की गई 

महिला ने पुलिस को बताया कि अगर रोड कॉलोनी की 1 और 20 वर्षीय युवती को भी तांत्रिक शर्मा ने नोटों की बारिश करवाने का झांसा देकर पूजा के लिए घर बुलाया था यहां उसे भी निर्वस्त्र कर पूजा पर बैठाया गया और छेड़छाड़ की गई युवती अविवाहित है और उसके पिता का निधन हो गया है तांत्रिक ने धमकी दी थी कि वह किसी को भी घटनाक्रम बताएगी तो जान से मार देगा मंगलवार को महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने युवती को भी थाने बुलाकर मामले की जानकारी ली