Top Story

आज ज्ञानी जैल सिंह जयंती - राष्ट्रपति ने पुष्पांजलि अर्पित की

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आज (05 मई, 2019) राष्ट्रपति भवन में भारत के पूर्व राष्ट्रपति, ज्ञानी जैल सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति, ज्ञानी जैल सिंह के परिवार के सदस्य एवं राष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। Gyani Jail Singh

ज्ञानी ज़ैल सिंह (५ मई १९१६ - २५ दिसंबर १९९४) कार्यकाल २५ जुलाई १९८२ से २५ जुलाई १९८७ भारत के सातवें राष्ट्रपति थे। उनका जन्म 5 मई 1916 को कोटकपुरा से 4 कि०मी० दूर संधवान ग्राम में हुआ था । उनके पिता का नाम किशनसिंह था। ज्ञानी ज़ैल सिंह के पिता ने 3 विवाह किये थे । उनके तीसरे विवाह से 4 बच्चे हुए, जिसमें 3 लड़के और 1 लड़की थी । जैलसिंह सबसे छोटे थे, मात्र ११ माह की आयु में ही उनकी माता इन्दी कौर का निधन हो गया लेकिन उनकी सौतेली माँ ने भी उन्हें भरपूर लाड प्यार से पाला। उनके पिता सिक्ख धर्म के प्रति पूर्ण निष्ठा और आस्था रखते थे । उनके घर के एक कमरे में ही गुरुग्रन्थ साहिब पूजित होते थे, जहां प्रतिदिन भजन-कीर्तन तथा गुरुग्रन्थ साहिब का पाठ होता था । धार्मिक संस्कार उन्हें अपने पिता से विरासत में ही मिले थे।


१९८७ तक के अपने कार्यकाल के दौरान इन्हें 'ब्लूस्टार आपरेशन' एवं इंदिरा गांधी की हत्या जैसी दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों से गुजरना पड़ा।