खुशखबरी खुलेगा सरकारी 'छिन्दवाड़ा विश्वविद्यालय'
छिंदवाड़ा निवासियों के लिए बड़ी खबर 27 मई को हुयी मंत्रि-परिषद की बैठक में छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय की स्थापना करने का निर्णय लिया। इसमें बैतूल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी के 138 महाविद्यालय शामिल होंगे। Chhindwara University
निश्चित ही छिंदवाड़ा के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि साबित होने वाली है। जब जिले में एक सरकारी विश्वविद्यालय की स्थापना होने वाली है मध्यप्रदेश सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर या जानकारी प्रदान की। छिंदवाड़ा विश्विद्यालय में आस पास के जिलों के 138 महाविद्यालयों को शामिल किया जायेगा। विश्वविद्यालय की स्थापना होने पर जिले और प्रदेश में न सिर्फ शिक्षा का स्तर बढ़गा बल्कि रोज़गार के नए पैदा होंगे। Chhindwara University
अब युवाओं को अपने जिले में ही उच्च शिक्षा मिल सकेगी, और विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई जारी रखने में मदद मिलेगी। हालाँकि छिन्दवाड़ा यूनिवर्सिटी द्वारा किन विषयों की शिक्षा दी जाएगी अभी जानकारी नहीं है लेकिन यह छिन्दवाड़ा निवासियों के लिए बड़ा ही उत्साह का विषय है। Chhindwara University