Top Story

स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण 2020 लांच

नई दिल्‍ली में एसएस 2020 लीग लांच करते हुए हरदीप एस.पुरी ने कहा कि देश में शहरों और नगरों की स्‍वच्‍छता का तिमाही मूल्‍यांकन किया जाएगा। इसे स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण 2020 से एकीकृत किया जाएगा। स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण 2020 शहरी भारत का पांचवां वार्षिक स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण जनवरी-फरवरी 2020 में स्‍व्‍च्‍छ भारत मिशन-शहरी (एसबीएम-यू) के अंतर्गत आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा किया जाएगा। एसएस 2020 लांच किये जाने के अवसर पर आवास तथा शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा, संयुक्‍त सचिव तथा एसबीएम-यू के मिशन निदेशक श्री वी.के. जिंदल और मंत्रालय के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी उपस्थित थे। समारोह में राज्‍यों के प्रधान सचिव, राज्‍य मिशन निदेशक तथा पांच लाख से ऊपर की आबादी वाले 106 शहरों के पालिका आयुक्‍तों ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्‍यम से भाग लिया। Swachh Sarvekshan 2020

तिमाही मूल्‍यांकन व्‍यवस्‍था की आवश्‍यकता की चर्चा करते हुए श्री पुरी ने कहा कि प्रत्‍येक वर्ष स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण को नया डिजाइन दिया जाता है ताकि यह सुनिश्चित हो सकें  कि प्रक्रिया मजबूत हो, लेकिन समान रूप से यह चिंता व्‍यक्‍त की जाती है कि शहर सर्वेक्षण से पहले अपनी साफ-सफाई करते हैं और बाद में साफ-सफाई में कमी आ जाती है। इसलिए हम निरंतर सर्वेक्षण-एसएस 2020 लीग लांच कर रहे है, जिसमें स्‍वच्‍छता का मूल्‍यांकन पूरे वर्ष होगा। यह मूल्‍यांकन ठीक उस तरह होगा, जिस तरह स्‍कूलों और कॉलेजों में निरंतर मूल्‍यांकन किया जाता है। इस मूल्‍यांकन को जनवरी 2020 में होने वाले व्‍यापक वार्षिक सर्वेक्षण में फीड किया जाएगा। एसएस लीग 2020 लागू करने का उद्देश्‍य शहरों के धरातल पर कार्य प्रदर्शन और सेवा स्‍तरीय कार्य प्रदर्शन की निरंतर निगरानी है।

मूल्‍यांकन प्रक्रिया की विस्‍तृत जानकारी देते हुए श्री दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि एसएस लीग 2020 तीन तिमाहियों यानी अप्रैल-जून, जुलाई-सितम्‍बर, अक्‍टूबर-दिसम्‍बर, 2019 में किया जाएगा। प्रत्‍येक तिमाही का भारांक 2000 होगा, जिसका मूल्‍यांकन एसबीएम-यू ऑनलाइन एमएएस के मासिक नवीनतम जानकारी पर तथा 12 सेवा स्‍तर प्रगति सूचकों के नागरिक सत्‍यापन के आधार पर किया जाएगा। एक साथ दोनों मानक शहरों की तिमाही रैंकिंग का निर्धारण करेंगे। दो श्रेणियों में रैंक दिये जाएगे। पहली श्रेणी एक लाख और उससे ऊपर की आबादी वाले शहरों की होगी और दूसरी एक लाख से कम आबादी वाले नगरों की। एसएस लीग 2020 में शहरों का प्रदर्शन स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण 2020 में रैंकिंग के लिए महत्‍वपूर्ण होगा। जनवरी 2020 में होने वाले वार्षिक सर्वेक्षण में तिमाही मूल्‍यांकन का 25 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा। इसमें सभी यूएलबी होंगे, जो 31 दिसम्‍बर, 2018 या उससे पहले अस्तित्‍व में थे।