Top Story

रिपोर्ट / छोटे शहरों में ई-कॉमर्स कंपनियों की भर्तियों में 15% तक तेजी आ सकती है

नई दिल्ली. ई-कॉमर्स कंपनियां अपने कारोबार में तेजी लाने के लिए छोटे शहरों पर बड़ा दांव लगा रही हैं। वे इन शहरों के व्यापक उपभोक्ता आधार का लाभ उठाने के लिए अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने पर ध्यान दे रही हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक इन कंपनियों की छोटे शहरों में की जाने वाली नियुक्तियों में 15% तक तेजी आने का अनुमान है। small town job opportunity

ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियां छोटे शहरों में अपने गोडाउन भी बना रही हैं। टीमलीज सर्विसेज के हेड (डिजिटल व आईटी ) मयूर सारस्वत ने कहा, पिछले साल दिवाली की बिक्री में दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों की हिस्सेदारी 40% रही थी। यह एक बड़ा बदलाव था। इसके बाद ई-कॉमर्स कंपनियां वेयरहाउस, लॉजिस्टिक्स और दूर-दराज के इलाकों तक अपना संपर्क बढ़ाने पर ध्यान दे रही हैं। इन शहरों में नौकरियों के अवसर भी बढ़ रहे हैं।

कंपनियों ने हरियाणा में की 18% अधिक भर्तियां
इंडीड इंडिया के मुताबिक हरियाणा में ई-कॉमर्स कंपनियों ने 18% अधिक भर्तियां की हैं। यूपी में इसका आंकड़ा 8%, गुजरात और राजस्थान में 2%-2% रहा है। डिलीवरी पर्सन, गेस्ट सर्विस एजेंट, सेल्स मैनेजर की नियुक्ति ज्यादा हुई।