कार और बाइक की टक्कर से तीन गंभीर रूप से घायल
पिपरिया| बुधवार सुबह पिपरिया से मटकुली के बीच झिरिया वाले सिद्ध बाबा के पास कार ने बाइक झिरिया टक्कर मार दी। इससे बाइक में सवार तीन युवक गंभीर घायल हो गए। घायलाें को इलाज के लिए बाहर भेजा गया है। थाना स्टेशन रोड टीआई सतीश अंधवान ने बताया कि ग्राम खारी में रहने वाले राजेश यादव, पुरुषोत्तम यादव और विनोद यादव एक बाइक से पिपरिया मजदूरी के लिए आ रहे थे। कार में खंडवा निवासी परिवार बैठा हुआ था और यह लोग पचमढ़ी घूमने के लिए जा रहे थे। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही अंधवान तत्काल घटनास्थल पहुंचे और घायलों को शासकीय अस्पताल भेजा जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बाहर भेज दिया गया है।