Top Story

ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह राजगढ़ जिले की ग्राम पंचायत झाड़मऊ में शिकायतों का निराकरण किया

ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने राजगढ़ जिले की तहसील जीरापुर की ग्राम पंचायत झाड़मऊ में 'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम में 191 आवेदन का मौके पर निराकरण किया।  उन्होंने कहा कि अब अधिकारी स्वयं गाँव में उपस्थित रहकर प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं का समाधन करेंगे। इसके लिये ही 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम किये जा रहे हैं। Priyvrat Singh MP Minister


कार्यक्रम में मंत्री श्री सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी और अधिकारियों को तुरंत निराकरण करने के निर्देश भी दिये। ग्रामीणों ने श्री सिंह को बिजली की समस्या बतायी, तो उन्होंने तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारियों को लोड बढ़ाने और अलग से ट्रान्सफार्मर लगाने के निर्देश दिये। ऊर्जा मंत्री ने बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिये ग्राम बटावदा तथा बालाहेड़ा में नये ट्रान्सफार्मर लगाने के निर्देश दिये। वृद्धावस्था और सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के आवेदनों का निराकरण भी किया गया।