Top Story

शिवाजी महाराज की वेशभूषा में गणपति बप्पा

मुंबई।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री बाल मित्र मंडल,जकेरिया रोड द्वारा सार्वजनिक गणेशोत्सव का आयोजन राजे शहाजी गार्डनशिवाजी चौकजकेरिया रोडमालाड (वेस्ट)मुम्बई-64 में किया गया हैजोकि १२ सितंबर 2019 तक रहेगायह उनका ४३ वां वर्ष है। इस वर्ष मंडल द्वारा शिवजी महाराज के वेशभूषा में गणपति बप्पा की मूर्ति को बनाया गया है। मंडल के अध्यक्ष हिरेन पवार ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे यहाँ आकर गणेशजी का आशीर्वाद ले और कार्यक्रम को शोभा बढ़ाएँ। Ganpati Bappa Shivaji Maharaj Dress


मंडल के उपाध्यक्ष परेश गोरखासचिव अनिरुद्ध करांडेखजिनदार विनोद चावड़ा तथा सदस्य कमलेश भीलनंदू गोरखाधीरेन गालाबबन सेलारपंकज साकटरवि भीलमितेश शाहालनितिन सेलारसिद्धू दीपेश सेलारदीपेश भीलजय भालेकरहार्दिक राहुल मकवानाराजेश बारियाराजेश रावूततुषार विकाससंजय बारियाओंमकारकद्दू ध्रुवहर्ष टेरेनस नितेश संजय मकवानाअरमान दक्ष गालासंदीप आर्यनअजय भील और सभी सभासद ने सभी गणेश भक्तों से निवेदन किया है कि वे यहाँ आकर गणेशजी का दर्शन करे और कार्यक्रम को सफल बनायें। Ganpati Bappa Shivaji Maharaj Dress