Top Story

हज-2020 अब ऑनलाइन आवेदन करें


अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील ने आज यहाँ हज हाउस में हज-2020 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का शुभारंभ किया। अब शत-प्रतिशत आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किये जाएंगे। श्री आरिफ अकील ने आवेदकों की सुविधा के लिये प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर हज कमेटी के माध्यम से सहायता केन्द्र खोलने के निर्देश दिये हैं। Haj 2020 online registration





हज हाउस में आवेदकों की सहायता के लिये संभागवार काउंटर बनाये गये हैं। हज कमेटी ऑफ इण्डिया के निर्देशानुसार आरक्षित श्रेणी (70 वर्ष) और सामान्य श्रेणी के आवेदक 10 नवम्बर तक वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in अथवा मोबाइल एप HCOI के माध्यम से केवल ऑनलाइन आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड कर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये राज्य हज कमेटी के टेलीफोन नम्बर - 0755-2530139 और 2538039 पर सम्पर्क किया जा सकता है।