राज्य सरकार नई निवेश नीति पर काम कर रही है
मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि राज्य सरकार नई निवेश नीति पर काम कर रही है। इसका फोक्स निवेश के साथ रोजगार लाना है। नए नजरिए के साथ निवेश नीति बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने आज यहाँ 'बिल्डिंग मध्यप्रदेश' कार्यक्रम में कहा कि निवेश केवल विश्वास से आता है।
मुख्यमंत्री ने जल अधिकार कानून बनाने के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि 'हमारा गाँव - हमारा पानी' सरकार का नया नारा है। बड़े बांधों की बजाए तालाबों के निर्माण को प्रोत्साहित किया जाएगा। नदियों को जीवन देने की शुरूआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल से हर क्षेत्र जुड़ा है। इसलिए हर प्रकार से इसका संरक्षण जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को रोजगार देना पहली प्राथमिकता है। नौजवान आगे बढ़ना चाहते है। कुछ करना चाहते हैं। उन्हें अवसर मिलना चाहिए। कृषि के क्षेत्र में नई क्रांति की जरूरत है।उन्होंने कहा कि खाली खजाने के बावजूद किसानों का कर्ज माफ किया गया है।