Top Story

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से मनाया गया


चांदामेटा: नारायणराव बहुद्देशीय एजुकेशन सोसाइटी, नागपुर द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला चांदामेटा में "अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस" के उपलक्ष में शाला में गर्ल राइजिंग फिल्म दिखाई गई, साथ ही साथ 8 फ़रवरी 2019 को "बालिका- उत्थान" विषय पर एक पेज कॉमिक्स वर्कशॉप को आगे बढ़ाते हुए 214 छात्राओं ने बालिका उत्थान विषय पर आधारित "अक्षरा कॉमिक्स" के लोगो को बनाने की प्रतियोगिता में भाग लिया। International Girl Child Day





कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेव्ह. फादर वर्गिस के. (सी. एम. आई.), प्राचार्य, संत चावरा नेशनल अकादमी रहेl अन्य अतिथियों मे के. पी. पांडे सर, प्रेमलाल शर्मा, इंदुबाला बंदेवार, अब्दुल आरिज़, मोहम्मद इक़बाल व वनीता इक़बाल, निखत जावेद व मुकेश विश्वकर्मा रहे।





नैंसी विश्वकर्मा, सुमन मर्स्कोले, काजल रकेसिआ, दिशा रजक, अलकौसर खान, दिव्यानी परतेती, सुषमा नाथ, दिक्षा गुलबास्कर, आयुषी कुसराम, प्रीति विश्वकर्मा, संध्या गजभिये, उज़्मा व रिया को क्रमशः अवार्ड - शंकरराव कृष्णराव चिटणवीस अवार्ड, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अवार्ड, शम्मी कपूर अवार्ड, गौरांग दिशानी अवार्ड, सुरेंद्र राजन अवार्ड, आबिद सुरती अवार्ड, परवीन तंवर जूरी अवार्ड, नवनीत सिंह केशव अवार्ड, बेबी आरिफ़ा फातिमा मेमोरियल अवार्ड, गोपाल कृषण मे. अ., फूलसिंग माहिया मे. अ., जी. एल. गुप्ता मे. अ., सुभाष सौरभ कुमार मेमोरियल अवार्ड दिए गये। राइजिंग गर्ल~ स्मृति कौल, ऋचा हिंगोरानी व निधि दुबे अवार्ड व राधारानी जेवेलेर्स अवार्ड क्रमशः निवेदिता बंदेवार, रौनक अफ़रोज़ व सोफ़िया इक़बाल को दिया गया साथ ही साथ विशेष गर्ल राइजिंग सर्टिफिकेट अब्दुल नोमान, अग्रिमा वर्मा व बुशरा खान को दिया गया।









इस कार्यक्रम में सभी छात्राओं को सर्टिफिकेट औफ़ पार्टिसिपेशन व पत्रिकाएं उपहार स्वरुप प्रदान किये गए। इस कार्यक्रम में गर्ल राइजिंग, डेडो डिज़ाइन लैब्स नागपुर, थीम, विक्रम ठाकुर(कॉमिक्सबाज़), अविनाश भोजने व गुरमीत सिंह नरूला का सहयोग रहा। विशेष सहयोग कॉमिक्स थ्योरी, कॉमिक्स बाइट व एमआर पी बुक शॉप का रहाl ये टीम ऐसे ही कार्यक्रमों को भविष्य में भी करती रहेगी।